यातायात माह में नियमों की धज्जियां उडाते ई रिक्सा,भूसे की तरह ई-रिक्शा चालक स्कूली बच्चों की स्कूल इस तरह से लेकर जाता है कि रास्ते में कभी भी कहीं हादसा हो सकता है,और ई रिक्शा चालक इस तरह तेजी से ई रिक्शा चलाकर स्कूली बच्चों उसमे बेठाकर ले जाता,तेजी से ई रिक्शा चलाने की चालक की तस्वीर केमरे में हुईं कैद।
आपको बता दें कि हाथरस के हाथरस जंक्शन क्षेत्र के महालक्ष्मी कॉवेंट स्कूल हाथरस जंक्शन हाथरस की ई रिक्शा वाला स्कूली बच्चों को लाने का एक मामला सामने आया है जो यातायात माह में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं । वहीं स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा द्वारा भूसे की तरह भरकर स्कूल ले जाने की तस्वीरें कैमरे में कैद हो जाने के बाद जब स्कूली बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ को लेकर स्कूल के संचालक से बात की जाती है तब स्कूल संचालिका कहती हैं कि बच्चों के प्रति हमारी कोई भी जिम्मेदारी नही बनती है,अगर ऐसा है तो बच्चों के परिजनों को खुद बच्चों की परवाह करनी चाहिए,और अगर बच्चों के साथ कोई दुर्घटना होती है तो स्कूल प्रशासन की कोई भी जिम्मेदारी नही बनती ।