ताजपुर में जंगलाही पोखर के पास हत्या कर फेंकी गई युवक की लाश बरामद, फैली सनसनी-आंचलिक ख़बरें-नवीन कुमार वर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 27 at 10.24.05 AM

लगातार हो रही हत्या से जिला वासी दहशत में।

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

मुख्यमंत्री के आगमन स्थल जंगलाही पोखर के पास शुक्रवार को तड़के एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। युवक करीब 30 साल का लगता है। वह उजला जींस एवं भूरा- उजला धारीदार स्वेटर पहने हुआ है। तड़के शौच जाते वक्त लाश देखकर ग्रामीण द्वारा हल्ला किए जाने पर लोगों की भीड़ लग गई। ताजपुर थाना के रामापुर- महेशपुर पंचायत स्थित जंगलाही पोखर वही जगह है जहां हाल ही में मुख्यमंत्री जल,जीवन- हरियाली योजना के उद्घाटन के लिए आए थे। लाश देखने से पता चलता है कि युवक की कहीं और हत्या कर यहां लाकर लाश फेंक दी गई है। देर से पहुंची ताजपुर थाने की पुलिस ने लाश बरामद कर थाने ले गई। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजे जाने की बात कही। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

Share This Article
Leave a Comment