कांग्रेस का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन 18 जनवरी को आयोजित होगा-आँचलिक खबरे-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 06 at 5.41.05 PM

_______
हजारों की तादाद में एकत्रित होंगे कांग्रेस जन 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा जाएगा
_______
झाबुआ: गुरुवार को आयोजित जिला कांग्रेस की बैठक में जिले भर के नेताओं ने एकजुट होकर 18 जनवरी को मध्य प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है
बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल शहर कांग्रेस एवं समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किए
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि देश के लोकतंत्र में सरकार की जितनी भूमिका होती है उससे कहीं अधिक विपक्ष की भूमिका होती है जब सत्ता में बैठे मठाधीश नेता किसानों युवाओं कर्मचारियों जनता जनार्दन के हितार्थ कार्य नहीं करते हैं तो विपक्ष पर ही आमजन भरोसा जताते हैं कि उनकी आवाज उनकी मंशा को उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाए इसलिए हमें इस निकम्मी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के माध्यम से आवाज उठानी है अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में 18 जनवरी को विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लेकर आवाज उठाना है जिसकी गूंज विधानसभा तक ले जाना है विधायक गण वीर सिंह भूरिया वाल सिंग मेडा ने भी संबोधित करते हुए अपनी विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की तादाद में कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन में भाग लेकर भाजपा की निकम्मी सरकार के खिलाफ लामबंद करने का आह्वान किया है
बैठक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता कोषाध्यक्ष प्रकाश राका पूर्व विधायक जेवियर मेडा कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह डामोर हेमचंद्र डामोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख गेंदाल डामोर ठाकुर चंद्रवीर सिंह राठौर आईदान पटेल ठाकुर हनुमंत सिंह घनश्याम सिंह सेमलिया काना गुन डिया कमलेश भटेवरा सुरेश मुथा शंकर सिंह भूरिया मथियास भूरिया विजय भाबर विनय भाबर ने भी संबोधित किया
धरना प्रदर्शन मैं दूध की बढ़ती कीमतों बिजली कटौती आदिवासी मद की राशि मेट्रो ट्रेन मैं लगाने 15 वे वित्त की राशि मैं लेटलतीफी खाद्य की कमी रोजगार गारंटी और नरेगा की राशि निर्वाचित पंचों का मानदेय विशेष सहायता योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में भेदभाव नल जल योजना का स्वरूप बदलने बीआरजीएफ की राशि जनभागीदारी योजना की राशि आवंटित नहीं करना जैसे कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले भर के हजारों कांग्रेसन भाग लेंगे
इस अवसर पर मकना निनामा प्रवक्ता साबिर फिटवेल आशीष भूरिया जितेन सिंह राठौर नटवर सिंह डोडियार जीवन सिंह ठाकुर शंकर हटीला ठाकुर रविंद्र सिंह केमता डामोर कमलेश चौहान विजय शाह खुना गुण्डिया वसीम सैयद किलु भूरिया दरियाव सिंह सिंगार सलेल पठानआदि कई कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रकाश राका ने किया आभार प्रकट विजय भाबर ने माना

Share This Article
Leave a Comment