वादकारियों की सहूलियत को आज नए केसों की सुनवाई-आंचलिक ख़बरें-विनीत दुबे

News Desk
1 Min Read

शिक्षा सेवा अधिकरण को लंबे समय तक चले अधिवक्ता आंदोलन से हाईकोर्ट का कामकाज काफी प्रभावित हुआ है। आंदोलन के चलते नए केसों की सुनवाई नहीं हो सकी थी, जिससे बड़ी संख्या में याचिकाएं एकत्र हो गई हैं। वादकारियों की सहूलियत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बड़ा निर्णय लेते हुए बुधवार को नए केसों की सुनवाई करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि अभी तक हाई कोर्ट में बुधवार को नए केसों की सुनवाई नहीं होती थी। शिक्षा सेवा अधिकरण को लखनऊ में स्थापित करने के विरोध में हाईकोर्ट के अधिवक्ता लगभग दो सप्ताह से आंदोलनरत थे। इसके चलते सरकार को रेवेन्यू का नुकसान हुआ, साथ ही प्रदेश भर के वादकारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी है। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य बहिष्कार के चलते हाईकोर्ट में दाखिल हजारों केसों की सुनवाई नहीं हो सकी। कुछ ही दिनों बाद हाईकोर्ट में दशहरा की छुट्टियां भी होने वाली है। इस कारण यदि नए केसों की सुनवाई नहीं हुई तो याचिकाओं की संख्या बढ़ती ही जाएगी। इसी के मद्देनजर मुख्य न्यायाधीश ने यह निर्णय लिया है।

Share This Article
Leave a Comment