बहेड़ी के गांव मनकरा में दो पक्षों में हुई जमकर  फायरिंग व मारपीट

Aanchalik Khabre
1 Min Read
hqdefault 1

बहेड़ी के गांव मनकरा में दो पक्षों में हुई जमकर  फायरिंग व मारपीट । बाप बेटों सहित तीन हुए गम्भीर घायल। पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल।

घायल पक्ष का कहना है कि मेरे बेटे ने आर टी आई के तहत प्रधान ने जो कार्य गांव में कराए उसका व्योरा मांगा था।जिससे नाराज़ हो कर प्रधान ने उसके घर में फायरिंग कर दी।घायल पक्ष
किसी तरह से जान बचा कर बहेड़ी थाने आ गए।जहाँ पर पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालात नाज़ुक होने पर उन्हें डॉक्टरों ने बरेली के लिए रेफर कर दिया।
वही आरोपी पक्ष का कहना है   कि इन लोगों  ने हमारे घर से चोरी की थी।
चोरी के आरोप से बचने के लिये खुद को गोली मार ली और सही आरोप से बचने के लिए थाने चले गए।जिस से चोरी के इल्जाम से बचा जा सके।
फिलहाल पुलिस ने घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बरेली भेजा है । इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई हैं।

Share This Article
Leave a Comment