खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी से यहां फरियादी क्योस्क संचालक ने थाना बदरवास आकर रिपोर्ट किया कि मैं कस्वा बदरवास मे क्योस्क चलाता हूं एवं मेरे घर मे हिटेची कंपनी का एटीएम भी लगा है, रात करीब 08.00 बजे मैं क्योस्क बंद कर अपनी दूसरी मंजिल पर चला गया कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि एटीएम मे पैसे फस गये हैं नीचे आकर मदद करो । उनकी इस बात पर विश्वास करके मैं जैसे ही नीचे आया तो उनमे से दो लोगों ने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मेरे ऊपर कट्टा तान दिया फिर तीनों लोगों ने हमारे मुह पर टेप चिपका दिया और फिर उपर अलमारी मे रखे 40 लाख रुपये एवं एक बैग मे रखे 5 लाख 30 हजार रुपये, पत्नी की सोने की चैन, एक मोबाइल एवं घर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों की डीबीआर लूट कर ले गये । उक्त रिपोर्ट पर से थाना बदरवास पर अपराध क्रं. 39/2022 धारा 394, 34 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
अपराध को गंभीरता से लेते हुये पुलिस महानिरी. ग्वालियर जोन श्री अनिल शर्मा द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को जल्द से जल्द आरोपियों कि गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा सूचना मिलते ही घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना स्थल पर स्वयं पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे एसडीओपी कोलारस श्री निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बदरवास, सायबर सेल टीम, एडी टीम एवं अन्य पुलिस बल को लेकर पुलिस टीम गठित की एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये, घटना के सभी साक्षों, सीसीटीव्ही कैमरों को बारीके से देखा गया सीसीटीव्ही कैमरे मे घटना के समय संदिगंध व्यक्तियों की आवाजाही की फुटेज के आधार पर उन्हें चिन्हित कर कस्वे के अन्य सीसीटीव्ही कैमरों से ट्रेक पता कर अज्ञात आरोपियों की 24 घंटे मे पतारशि कर चार आरोपियों के गिरफ्तार कर दो आरोपियों से घटना मे लूटे गये माल मे से 8 लाख 30 हजार रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक पल्शर मोटर सायकल जप्त की गई है । गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रीमांड पर लेकर पूछताछ कर माल मसरुका जप्ती की कार्यवाही की जाएगी एवं शेष फरार तीन आरोपियों एवं उनसे माल मसरुका व अपराध मे प्रयुक्त की गई एक और मोटर सायकल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत, निरी. थाना प्रभारी बदरवास, श्री राकेश शर्मा, निरी. थाना प्रभारी बैराड श्री सतीश सिंह चौहान, उप निरी. थाना प्रभारी फिजीकल श्री कृपाल राठौर, उप निरी. थाना बैराड श्री अरविंद सिंह चौहान, उप निरी. थाना प्रभारी रन्नौद श्री अंशुल गुप्ता, उप निरी. थाना प्रभारी अमोला श्री अमित चतुर्वेदी, की अहम भूमिका रही