कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा कलेक्टर कार्यालय में स्थित गार्डन का जायजा लिया एवं गार्डन को बेहतर बनाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए यहां पर व्यवस्थित रूप से फवारा, लाईट व्यवस्था आदि बेहतर तरिके से हो जिससे बाहर से आने वाले एवं कर्मचारी को सुविधा उपलब्ध हो सके। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विजय सिंह पंवार, जिला आबकार अधिकारी शादाब अहमद सिद्धकी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।