शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत एमएम हॉस्पिटल के पास दो बाइकों की भिडंत में चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि एक ट्रक ने बाइक में कट मार दी जिससे बाइक असंतुलित हो गई और सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार संतोष परिहार पुत्र धीरजसिंह 45 वर्ष अपनी पत्नी अनसुईया 40 वर्ष पुत्री चांदनी 5 वर्ष निवासी बेरखेड़ी थाना मयाना गुना बाइक से अपने गांव बैराड़ जा रहा था वहीं मोहन पुत्र जगदीश कुशवाह मायापुर से पोहरी जा रहा था तभी सिंहनिवास के पास एक ट्रक चालक ने संतोष परिहार की बाइक में कट मार दी जिस कारण बाइक असंतुलित हो गई और मोहन कुशवाह की बाइक से जा टकराई। घटना में दोनों बाइकों पर सवार लोग घायल को गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।