बीजेपी विधायक पद के दावेदार डॉ एमपी आर्य ने कई गांव का भ्रमण किया-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 54

121 विधानसभा नवाबगंज से भाजपा विधायक पद के दावेदार डॉक्टर एमपी आर्य ने आज भदपुरा ब्लॉक के कई गांव में घूमकर भ्रमण किया. जिसके साथ ही जरेली बरखन दलेलनगर मेथी क्योंलड़िया अहिरौला नरई नगला मामूदपुर विलास नगर समेत कई गांव में घूम घूम कर लोगो से मुलाकात की. उनके साथ करीब 100 गाड़ियों का काफिला पूरे भदपुरा ब्लॉक के कई गांव में घूम कर ग्रामीणों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. गांव के लोगों ने कहा इस बार एमपी आर्य के समर्थन में रहेंगे. इस दौरान ब्लाक प्रमुख डॉ एके गंगवार लेखराज गंगवार सचिन रस्तोगी यशपाल गंगवार समेत हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment