DLSA(District Legal Services Authority) द्वारा आशादीप संस्थान, उद्यान केयर सेक्टर-7 व जीवनमय बाल आश्रम में लगाया गया Health Camp

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार व हालसा के वार्षिक कार्यक्रम के तहत डीएलएसए द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मंगलवार को आशादीप संस्थान, उद्यान केयर होम सेक्टर-7 व जीवनमय बाल आश्रम लाड़वा में मानसिक रोगियों के लिए Health Camp लगाया गया।
इस शिविर में एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र के डॉक्टरों की टीम ने इन संस्थानों में रह रहे बच्चों की काउंसलिंग करके उनके स्वास्थ्य की भी जांच की गई।