माँ त्रिपुरा काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 08 at 45751 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ: माँ त्रिपुरा काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग के संस्था प्रमुख अथर्व शर्मा के मार्गदर्शन में संस्था केशव विद्यापीठ के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्ले से पाँचवी तक के लगभग 300 बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान बच्चों का हाईट एण्ड वेट, ब्लड प्रेशर, आँखों की जाँच, नेल कटिंग, हार्ट बीट, टेम्प्रेचर आदि का परीक्षण किया गया।

WhatsApp Image 2023 04 08 at 45751 PM 2
#image_title

परीक्षण के दौरान माँ त्रिपुरा काॅलेज आॅफ नर्सिंग के शिक्षक उदित पंड्या, श्रीमती ज्योति चैहान के साथ बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। परीक्षण के दौरान बच्चों को बताया गया कि हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारा खान-पान भी अच्छा होना चाहिए साथ ही बच्चों को प्रतिदिन दाँतों की सफाई, स्नान एवं व्यायाम करने के साथ उचित जीवन शैली अपनाने के निर्देश दिये।
संस्था प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने आभार माना।

Share This Article
Leave a Comment