हरदोई उत्तर प्रदेश में आवास को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद न हो सकी सुनवाई

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 01 at 35508 PM

नरेंद्र शुक्ला
पात्र को अपात्र बताने को लेकर जिला अधिकारी को दिया शिकायत पत्र…

बेनीगंज/हरदोई-बताते चलें की मामला कोतवाली बेनीगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम उलजा का है जहां की रहने वाली स्नेह पत्नी चुन्नीलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका आवास आया हुआ है और पीड़ित का मकान भी कच्चा बना हुआ है लेकिन सेक्रेटरी साहब सहित पंचायत मित्र ने पीड़ित स्नेह पत्नी चुन्नीलाल से आवास देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं पीड़ित ने गरीबी के चलते सेक्रेटरी के सामने रुपए देने से इंकार कर दिया। और गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन सेक्रेटरी साहब ने पीड़ित की एक न सुनी। सेक्रेटरी ने जांच में पीड़ित स्नेह के पुत्र का 10×10 का कमरा दिखाकर अपात्र करार कर दिया। वही गांव की रहने वाली विनीता पत्नी रोहित अवस्थी को उसी सेक्रेटरी के द्वारा आवास का लाभ दिया गया जबकि विनीता का मकान मय प्लास्टर सहित 6 कमरे पहले से ही बने हुए हैं।WhatsApp Image 2023 08 01 at 35512 PM और चार पहिया गाड़ी आदि सुविधाओं से लैस हैं। जिन्हें सेक्रेटरी ने पैसे लेकर पात्र की श्रेणी में शामिल कर लिया है। पीड़ित ने बताया की गांव का पंचायत मित्र दीपू अवस्थी प्रभावशाली एवं दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसने दबंगई के बल पर अनियमित ढंग से पात्रों को अपात्र व अपात्रों को पात्र कराने में भारी खेल खेला है जोकि उपरोक्त लाभार्थी विनीता पत्नी रोहित अवस्थी का चचेरा भाई है। पीड़ित ने बताया कि वह जिलाधिकारी को अपनी समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दे चुका है और प्रशासन से सही जांच कर कार्यवाही करने तथा आवास दिलाए जाने की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment