झुंझुनू।सिंघाना क्षेत्र के गांव हीरवा में शहीद सुमेर सिंह आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी व गाढ़ाखेड़ा चौकी इंचार्ज शेर सिंह फोगाट विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने पहुंचे। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बच्चों को विद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी। थानाधिकारी ने बताया जो वाहन चलाते हैं उन्हें करीब करीब सभी बातों का ध्यान रहता है जानते सब है पर मानते नहीं, उन्होंने बताया की वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं हेलमेट जीवन के लिए जरूरी है वहीं फोर व्हीलर गाड़ी चलाते समय सेफ्टी सीट बेल्ट अवश्य लगाएं ताकि दुर्घटना से बचा जा सके व नशा के वाहन कभी ना चलाये ना किसीको चलाने दे।विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए चौधरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में 66प्रतिशत अकाल मौत पैदल चलने वाले लोगों की होती है इसलिए पैदल चलते समय भी अनुशासन में चले व सामने से आ रहे वाहनों को अंधा मानकर चलेंगे तो जीवन सुरक्षित रह सकेगा।थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने विद्यार्थी को कहा यह जानकारी आप तक नहीं रखना है,अन्य लोगों को भी जागरूक करना है ताकि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।इस अवसर पर थानाधिकारी ने बिना हेलमेट पहने होने के कारण दुर्घटना के एक मामले को बताते हुए कहा कि सिर में लगी चोट के कारण पिछले 12 वर्षों से कोमा में चल रहे मरीज की पीड़ा को समझने से मालूम होता है कि हेलमेट बोझ नहीं, जीवन सुरक्षा है अपनी भी अपनों की भी। उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करता है उनसे आज तक एक्सीडेंट तक नहीं हुआ।यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को झुंझुनू जिला पुलिस “आइ एम सेफ” का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी कर रही है। इस मौके पर गाढ़ाखेड़ा चौकी इंचार्ज शेर सिंह फौगाट ने बच्चों के अभिभावकों व बच्चो को यातायात संबंधित अनेक बातों से जागरूक करते हुए हुए अनेक अनुभव साझा किए ।इस मौके पर मौजूद रहे अध्यापक हीरवा सुमेर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य करण सिंह,धनंजय कुमार चौमाल,रेणु कुमारी व्याख्याता,राजवंत देवी,छाया त्रिपाठी,कमला देवी,सुरेश शास्त्री, प्रहलाद सिंह,सुभाष वर्मा,कविता देवी व अध्यापक गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
झुंझुनू-हेलमेट बोझ नहीं,जीवन सुरक्षा है:चौधरी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
