झुंझुनू।कस्बा पिलानी निकटवर्ती गांव मामराज का बास में हेमा सती देवी मंदिर परिसर में तीन दिन दिवसीय वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । मन्दिर के संस्थापक मुम्बई प्रवासी गुलझारी लाल शर्मा ने बताया की हेमा सति मन्दिर का वार्षिकोत्सव सन् 1735 से मनाया जा रहा है । उन्होने ने बताया की इस मन्दिर का निर्माण सन 1735 किया गया था।इस मंदिर में हर वर्ष मार्गशीर्ष महीने की सप्तमी को देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। 10 एकड़ में बने मंदिर का संचालन हेमा शक्ति ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।ट्रस्ट के संस्थापक मुंबई प्रवासी युवा समाजसेवी गुलझारीलाल शर्मा नूहंदवाला ने बताया कि मामराज का बास , काजला का बास,नूहंद,काजी और गोविन्द सिंह के बास के हजारों लोगों ने वार्षिकोत्सव में हेमा सति के दर्शन किए तथा भण्डारे के प्रसाद का आनन्द लिया।