कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना-आँचलिक ख़बरें-नज़ीर आलम

News Desk
2 Min Read
sddefault 20

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में प्रभारी डॉ जेपी साह व डॉ विभूति सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया यह अभियान नहीं एक महाअभियान है। कालाजार को हटाने के लिए दवा का छिड़काव जरूरी है। गांव-गांव में कालाजार के मच्छर को मारने और हटाने के लिए सिर्फ एक ही उपाय है। लेकिन अभी यह एक प्राइमरी उपाय यह है कि अगर हम लोग मच्छर को जड़ से मिटा देते हैं तो 90 परसेंट यह उम्मीद रहती है की हमारा काम स्वास्थ्य के ऊपर आ जाएगा।

उन्होंने बताया अभी पानी का समय चल रहा है और इसमें सेंट फ्लाई का ज्यादा खतरा बना रहता है। जिसको मारने के लिए यह बेहतर तरीका है। बताया कि यह पानी के 6 फीट ऊपर तक रहता है। जिसे हम लोग घर के अगल-बगल पानी के सतह से 6 फीट ऊपर तक छिड़काव की कोशिश करते हैं। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जेपी साह ने बताया हमारे जितने कर्मी है। वह गांव गांव जाकर दवा का छिड़काव करने का काम करेंगे। जिससे कालाजार जैसे बीमारियों से मुक्ति मिल पाएगी।

इस मौके पर प्रभारी डॉक्टर जेपी साह, डॉक्टर विभूति सिंह, सहित अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment