नगर भितरवार क्षेत्र में आवारा पशुओं से परेशान नगरीय क्षेत्र के किसानों ने आज नगर परिषद सीएमओ को एक ज्ञापन पत्र दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि नगर में आवारा पशुओं से सडक हादसे हो रहे हैं, किसानों को रात दिन खेतों में जगकर रखवाली करनी होती है। पशुओं को पकडवाकर गोशालाओं में भिजवाया जाए । या जंगल मे छुड़वाया जाए नहीं तो हम आवारा पशुओं को एकत्रित कर नगर परिषद में ही ले आएंगे । किसानों ने सीएमओ दिनेश कुमार सोनी को बताया कि आवारा पशुओं के द्वारा फसलों को लगातार बर्बाद करने से किसान परेशान हैं। , आवारा पशु उनकी गेहूं, सरसों की फसल को बर्बाद कर दिया है। आए दिन यह आवारा पशु खेतों में घुसकर फसल को रौंद रहे हैं। खेतों की रखवाली कर रहे किसान को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह आवारा पशु इस समय किसानों की सबसे बड़ी समस्या बने हुए हैं। जिस पर किसानों की परेशानी को सुनते हुए नगर परिषद सीएमओ ने परिषद कर्मियों को निर्देश देते हुए गौशाला में पसरी अव्यवस्थाओ को शीघ्र व्यवस्थित करने एवम पशुओं को एकत्रित कर लोडिंग वाहन से छुड़वाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर शासन , भितरवार , घाटमपुर के किसान उपस्थित रहे।