कोरोना महामारी भगवान श्री राम की बारात पर भी भारी-आँचलिक खबरे-राजेश गुप्ता

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 31

खबर एटा के क़स्बा अलीगंज से है जहां हर साल की भांति मर्यादा
पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात रामलीला कमेटी द्वारा निकाली गयी जिसमे कोविट गाइड लाइन को ध्यान मे रखते हुए केवल खाना पूर्ती ही की गयी पूरे शहर मे धूम.धाम से निकलने वाली भगवान श्री राम की बारात मे इस बार धूम धाम नही दिखी
अपनी गुरू बिश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण भरत शत्रूधन सहित चारो भाइयों ने किया जनकपुर के लिए प्रस्थान वही कमेटी के लोग ओर बच्चे बने भगवान राम के बाराती

बारात में शामिल लोग अध्यक्ष राकेश कुमार स्वर्णकार,मुन्ना बाबू गुप्ता उपाध्यक्ष, निकेश सक्सेना महामंत्री,प्रदीप गुप्ता, टीपू मन्त्री संजय दीक्षित, ब्रजेश तिवारी, रामविलास राजपूत के अलावा कमेटी के सभी सदस्यों को भगवान राम की बारात मे जाने का सौभाग्य मिला

Share This Article
Leave a Comment