सांसद मेनका गांधी आज तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

By
1 Min Read

सांसद मेनका गांधी आज तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान जिले की सीमा में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहां से निकलने के बाद सांसद मेनका गांधी शास्त्री नगर आवास पहुँची जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ और फरियादियों से मुलाकात की।

बताते चलें कि 2 और तीन अगस्त की सुबह 7 बजे से 9 बजे तक सांसद मेनका गांधी फरियादियों से मुलाकात करेंगी। कल और परसों सांसद मेनका गांधी जिले के विभिन्न ब्लाकों में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी, इसके साथ ही वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी।तीन अगस्त की दोपहर सांसद मेनका गांधी दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगी।
वही मीडिया से रूबरू होते हुए ओलंपिक में बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को कांस्य पदक मिलने पर सांसद मेनका गांधी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों पर मुझे गर्व है। सांसद मेनका गांधी ने ओलंपिक के सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Share This Article
Leave a Comment