झुंझुनू।निकटवर्ती गांव बास नानक में गुरूवार को चाइल्ड लाइन 1098, पीरामल फैलो व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में ओपन हाऊस व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गांव की चौपाल पर किया गया जिसमें नवयुवक मंडल के सदस्यों,स्कूल के अध्यापको सहित ग्रामीणजनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन काउंसलर अरविंद कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है जो बच्चों की मदद के लिए कार्य करती है। उन्होनें कहा कि आज हमारे समाज में बच्चों के साथ अनेक प्रकार की अनैतिक घटनाऐं घट रही है ऐसे में आवश्यक है कि उनको दबाया नहीं जाऐ उसके लिए आवाज उठानी चाहिए। उन्होनें कहा कि अगर आप किसी भी बच्चें को परेशानी में देखे तो आप चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे ताकि बच्चे की मदद की जा सके। पीरामल फाउंडेशन फैलो सोनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के युवाओं को बच्चों के मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता है। सोनिया ने बताया कि पीरामल फैलो के द्वारा गांव में युवा क्लब का निर्माण करवाया गया वही भामाशाह सत्यवीर द्वारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए लाइब्रेरी बनाने की घोषणा भी की है तथा अपनी स्वयं की जमीन भी देने की घोषणा की। नेहरू युवा केन्द्र के इमरान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि गांवों में नवयुवक मंण्डलों को समाज हित में कार्य करना चाहिए।विद्यालय प्रिसिंपल सीताराम द्वारा शिक्षा के अधिकार पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। भामाशाह सत्यवीर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि गांव के नवयुवक मंडल द्वारा सामाजिक कार्य किये जाते है। उन्होने कहा कि नवयुवक मंडल द्वारा प्रेरणा ली गई है कि ग्राम पंचायत में बाल विवाह नहीं होने देगें एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए हमारा नवयुवक मंडल प्रयासरत है। कार्यक्रम के शुरूआत में बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर भामाशाह सत्यवीर,सुशील शास्त्री,पीरामल फैलो सोनिया,विकेश कुमार,अनिल कुमार, नेहरू युवा मंडल के सदस्य,चाइल्ड लाइन टीम सदस्य रमेश कुमार,महेश कुमार,रेखा,सुमन मील व मुन्नी देवी सहित अनेक युवा व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बाल अधिकारों को लेकर गांव की चौपाल कार्यक्रम आयोजित
