दिल्ली में डेंगू पर प्रहार करते हुए निगम द्वारा की जा रही है पूरी तैयारी-आंचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
3 Min Read
sddefault 49

दिल्ली में डेंगू पर प्रहार करते हुए निगम द्वारा की जा रही है पूरी तैयारी. दिल्ली के बुध विहार निगम वार्ड में निगम पार्षद द्वारा निगम दस्ते के साथ गली कूचे में किया जा रहा लोगों को जागरूक. गली गली कराई जा रही है फॉगिंग, जगह जगह कराया जा रहा है दवाइयों का छिड़काव. कमी पाए जाने पर निगम द्वारा लोगों को दी जा रही है सख्त कार्रवाई की चेतावनी.

देशभर में कोरोना महामारी का आतंक अभी थम ही रहा था कि दूसरी ओर अब लोगों को डेंगू का प्रकोप भी सताने लगा है. देश के अलग अलग राज्यों के साथ दिल्ली भी डेंगू के मामलों से अछूता नहीं है. दिल्ली में भी लगातार डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि दिल्ली में शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. निगम द्वारा भी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. निगम द्वारा जगह जगह फॉगिंग कराई जा रही है, पानी इकट्ठा होने वाले स्थानों पर लगातार दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि डेंगू पर नियंत्रण रखा जा सके. दिल्ली के बुध विहार निगम वार्ड में खुद स्थानीय निगम पार्षद अपनी मौजूदगी में जगह जगह दवाइयों का छिड़काव करवा रही हैं. घर घर पर्चा बांटकर और साउंड सिस्टम से लोगों को किया जा रहा है जागरुक. इस बारे में जानकारी देते हुए निगम पार्षद ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए डेंगू, मलेरिया को लेकर निगम पूरी तरह से सतर्क है, और विशेष सावधानियां बरती जा रही है. निगम पार्षद गायत्री गर्ग ने बताया कि इस दौरान ना केवल लोगों को जागरूक किया जा रहा है बल्कि जहां कोई कमी दिखाई दे रही है उनको सख्त चेतावनी भी दी जा रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली में अभी डेंगू के मामले नियंत्रण में हैं, जबकि दूसरी ओर प्रशासन द्वारा भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. विशेषतौर पर कोरोना के कहर के बाद निगम द्वारा डेंगू और मलेरिया को लेकर खास सावधानियां बरती जा रही है, ताकि दिल्ली में डेंगू के मामले किसी भयावह स्थिति में ना आ सके.

Share This Article
Leave a Comment