बदायूं : गल्ला व्यापारी को बाइक सवारों ने गोली मारी, इलाज के दौरान हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 19 at 10.49.35 PM

 

दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। व्यापारी सड़क किनारे फड़ लगाकर अनाज खरीदता था। व्यापारी शिवम वार्ष्णेय और उसका भाई अनाज के फड़ पर थे, उसी समय दो बाइकों पर 5 बदमाश सवार होकर आए और बैग छीनने लगने। जिसका विरोध करने पर एक बदमाश ने शिवम को गोली मार दी। गोली मारने के बाद पांचों बदमाश दो बाइकों से फरार हो गए। शिवम की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस जांच में जुट गई है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में शिवम वार्ष्णेय अपने भाई विष्णु वार्ष्णेय के साथ बिजली घर के सामने तिरपाल लगाकर रोजाना अनाज की खरीद करता था। सुबह दो बाइको पर 5 बदमाश मौके पर आए। एक बाइक पर 3 और दूसरी पर 2 बदमाश सवार थे। बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से रुपयों का भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर बदमाश ने शिवम के गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर गिरने लगा। पास ही में बैठे विष्णु ने अपने भाई को संभालने की कोशिश की तभी दूसरी बाइक सवार वाले बदमाश ने एक और गोली शिवम को मार दी।
विष्णु ने बाइक सवार एक बदमाश को पकड़ लिया और उससे एक तमंचा भी छीन लिया लेकिन बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गल्ला व्यापारी को जिला अस्पताल भिजवाया दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

‘फड़ लगाते समय व्यापारी से झगड़ा और मारपीट हुई है। इस दौरान बाइक सवारों ने शिवम को गोली मार दी। इस घटना में मृतक के भाई की तरफ से तहरीर ली जा रही है जल्दी मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

Share This Article
Leave a Comment