लुध्याना – अमर शहीद संत बाबा जरनैल सिंह जी भिंडरावाले के जन्म स्थान गांव रोडे में भाई जसवीर सिंह जी रोडे के पूर्व जत्थेदार अकाल तख्त साहिब और आदरणीय भाई परमजीत सिंह जी खालसा अध्यक्ष इंटरनेशनल यूथ सिख स्टूडेंट फेडरेशन स्टूडेंट फेडरेशन की ओर से निमंत्रण पर संत समागम कार्यक्रम में शरीक होने ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन काउंसिल के नेशनल चेयरमैन श्री ओंकार सिंह नारुल्ला पहुंचे, वहां उन्हें महापुरुष और गुरु व प्यारी साध संगत ने ह्यूमन राइट्स संस्थान का परिचय कराते हुए उन्हें समाज मे बेहतर कार्य के लिये प्यार सत्कार और आशीर्वाद देते हुए उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर विशेष रुप से भाई जसवीर सिंह जी रोडे के पूर्व जत्थेदार अकाल तख्त साहिब और आदरणीय भाई परमजीत सिंह जी खालसा अध्यक्ष इंटरनेशनल यूथ सिख स्टूडेंट फेडरेशन स्टूडेंट फेडरेशन की ओर से एक व्रित्तचित्र सुप्रीम भेंट किया ।
इस अवसर पर वहां उपस्थित तमाम संतों ने उनका स्वागत कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ जुड़ कर समाज मे न्याय व्यावस्था को सुचारू रूप से ज़मीनी स्तर पर विस्तार करने का संकल्प लिया।