डोगरगांव, राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मिलित प्रत्येक स्वयंसेवक आठों प्रहर राष्ट्र सेवा हेतु तत्पर होते है जो सदैव ही सामाजिक उत्थान के लिए लोगों को जागरूक करते रहते है। इसी प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना में लगातार उत्कृष्ठ कार्य करने शासकीय डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव के स्वयंसेवक एकलव्य कुमार, दिनेश कुमार साहू व उमाकांत पटेल को सम्मानित किया गया। ये तीनों स्वयंसेवक लगातार महाविद्यालय के समीपस्थ ग्रामों में जन जागरूकता संबंधी कार्य कर समाज को नवीन संदेश दे रहें है जिसके कारण इन्हें भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर – 9 भिलाई में आयोजित एक दिवसीय समीक्षा बैठक में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.अरुणा पलटा, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह, अंगदान ,नेत्रदान, देहदान हेतु समाज को जागृत करने वाले पवन केशवानी समस्त जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवकों की उपस्थित में सम्मानित किया गया।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के एक दिवसीय समीक्षा बैठक में अपने उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित होने पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती बी एन मेश्राम, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो के आर ठाकुर सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
एनएसएस में उत्कृष्ठ कार्य करने पर डोंगरगांव महाविद्यालय के तीन स्वयंसेवक एकलव्य साहू , दिनेश कुमार साहू व उमाकांत पटेल हुए सम्मानित-आँचलिक ख़बरें-हेमंत वर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment