देवघर खोरादाह प्रीमियर लीग फाइनल मैच खेला गया-आंचलिक खबरें-वैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव

News Desk
1 Min Read
sddefault 226

देवघर के कटरा रोड हवाई अड्डा के पास आज फाइनल मैच खेला गया, समृद्धि टेलीकॉम और आयुष स्टूडियो के बीच में खेला गया, जिसमें की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी समृद्धि टेलीकॉम ने किया जोकि 15 ओवर में 144 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाया, बाद में जवाबी कार्रवाई पर बैटिंग करने उतरे आयुष स्टूडियो ने अपने पूरे 10 विकेट खोकर मात्र 126 रन बना पाए, जो कि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹5000 नगद पुरस्कार दिया गया, और उपविजेता टीम को टॉफी साथ में 4000 नगद पुरस्कार दिया गया,, आज के मैच का चीफ गेस्ट लल्लन सर, बीजेपी के भाजपा युवा मोर्चा संथाल परगना प्रभारी सौरभ कश्यप मौजूद थे, इनके अलावा जेएमएम कार्यकर्ता अंग्रेज दास और प्रताप दास द्वारा ट्राफिक और पुरस्कार दिया गया विजेता टीम को, आज के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच मुखिया जी रहे और मैन ऑफ द सीरीज उज्जवल सिंह रहे.

 

Share This Article
Leave a Comment