जिला बरेली तहसील नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार को ब्लाक प्रमुख भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है. प्रज्ञा गंगवार को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर एमपी आर्य, डॉ ए के गंगवार, डॉ मीनाक्षी गंगवार आदि सभी को बधाई दी है. बता दे आज नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. भारी संख्या में भाजपा के लोग वहां पहुंचेंगे और प्रज्ञा गंगवार पर्चा दाखिल करेंगी. इस मौके पर सचिन रस्तोगी, डॉ एके गंगवार, डॉ मीनाक्षी गंगवार, डॉक्टर एमपी आर्य, डॉ आलोक गंगवार, माया अस्पताल के समस्त स्टाफ व भाजपा के समस्त लोग मौजूद रहे.