चित्रकूट जिला के मऊ कोतवाली में की गई पीस कमेटी की बैठक-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 9

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 9 अगस्त को मऊ कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गुलाबचंद त्रिपाठी ने बुलाई पीस कमेटी ।आगामी मुहर्रम के त्योहार को लेकर पहले से ही शासन ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। जिसके चलते मऊ कोतवाली प्रभारी ने अपने समस्त थाना के मुहर्रम वाले एरिया के लोगों को बुलाकर थाने में आगामी प्रोग्राम की तैयारी के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई । कुछ मुसलमान भाइयों ने कहा कि हमें एक रास्ता निकलने के लिए और चाहिए लेकिन मऊ कोतवाल ने कहा कि हमें तो ऊपर से जितना आर्डर मिला है उतना आपकी सुरक्षा करेंगे और साथ देंगे । मैं रास्ते के बारे में कोई निर्णय नहीं बता सकता । इस वर्ष वैसे भी आप लोगों को सीमित प्रोग्राम करना है पीस कमेटी में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपाल चन्द्र कनौजिया उपनिरीक्षक मेवालाल कांस्टेबल शिवम मिश्रा कांस्टेबल अमित चौरसिया मौके पर मौजूद रहे तथा अंत में सभी लोगों ने पीस कमेटी से संतुष्ट होकर के अपने-अपने गंतव्य को चले गए। इस समय मऊ कोतवाल को अपना कार्यभार संभाले 8 महीना हो गए हैं तब से क्षेत्र की जनता गुलाबचंद त्रिपाठी के निर्णय से अपने को हल्का महसूस करके जाती है यह बात क्षेत्रीय लोगों ने कहा है।

Share This Article
Leave a Comment