सुपौल सदर थाना के ड्राइवर छुतरुह यादव के आज सेवा से रिटायरमेंट लेने पर सदर थाना सुपौल में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें थाना अध्यक्ष ने बताया कि आज छुतरुह यादव के सेवा से रिटायरमेंट होने से हमें खुशी भी है और गम भी है. क्योंकि ऐसे निष्ठावान और कर्तव्य का हमेशा निर्वाह करने वाले कम ही कर्मी मिलते हैं वही रिटायरमेंट ले रहे छुतरुह यादव ने बताया कि आज मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं और उन्होंने कहा की ऐसी विदाई आज तक सदर थाना सुपौल में किसी की नहीं हुई है.