हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, हिंदी साहित्य भारती, मुंबई और मरोल एजुकेशन एकेडमी हाईस्कूल एवं जूनियर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवीन पीढ़ी में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना था।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र एवं विशिष्ट अतिथि श्री वसंत आर्य, सहायक आयकर आयुक्त रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री थॉमसकुट्टी पी. एस., मुख्याध्यापक श्री भरत नायडू, साहित्यकार श्री अवधेश राय, श्री राजेश मिश्र, श्री रासबिहारी पाण्डेय और श्रीमती ममता राजपूत सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं से हुआ हिंदी प्रेम का प्रदर्शन
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए हिंदी भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री रासबिहारी पाण्डेय एवं श्रीमती ममता राजपूत शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
भविष्य की नींव: युवा पीढ़ी
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट राजीव मिश्र ने बताया, “आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। हिंदी भाषा के उन्नयन एवं संवर्धन के लिए विद्यार्थियों के मन में हिंदी के प्रति प्रेम और सम्मान जागृत करना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे आयोजन भाषाई एकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष श्री वीरबहादुर यादव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन हिंदी भाषा के प्रति समर्पण और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ।
Also Read This-करिश्मा कपूर बनाम प्रिया सचदेव: संजय कपूर की 30,000 करोड़ संपत्ति में कानूनी लड़ाई तेज, वकील ने स्पष्ट किया मामला

