मध्य प्रदेश आष्टा में मंदिर के सम्मान में जीणोद्धार के लिए हिंदू समाज ने दिया ज्ञापन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
Black Minimalist Interiors Design YouTube Thumbnail 1

मनीष गर्ग

मध्य प्रदेश, आष्टा: आज मंदिर के सम्मान में हिंदू समाज में दान मे आष्टा किला स्थित प्राचीन वटकेश्वर शिव मंदिर है, वहा के जीणोद्धार के लिए आज माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन, आष्टा अनुविभागीय अधिकारी महोदय के नाम से समस्त हिंदू समाज ने दिया. शिव मंदिर में जब भी निर्माण करते हैं वहां के कुछ असामाजिक लोग ज्ञापन देकर आते हैं और निर्माण कार्य रुकवा देते हैं.

ज्ञापन देने वालों में शिव मंदिर के पंडित जी, नवीन शर्मा, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू जी, भट्ट राष्ट्रीय बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष कालू सोनी, नगर अध्यक्ष राम वर्मा, नगर सचिव अमन राठौर, महासचिव जितेन राठौर, बबलू सेन, गोपालदास राठी, चन्दर राजपूत, विशाल तिवारी, मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, कपिल नामदेव, बिट्टू शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, राजेन्द्र शर्मा, शेलेन्द राजपूत, आदि हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे. अनुविभागीय अधिकारी आनंद राजावत को आज माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन दिया.

 

Share This Article
Leave a Comment