प्रदेश के महामहिम राज्यपाल का सिंगरौली प्रथम आगमन पर गरिमामय स्वागत हुआ

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 28 at 8.41.54 PM

शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली – ऊर्जाधांनी क्षेत्र में 28 फरवरी 2023 को महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल का सिंगरौली ज़िले के बरहपान हवाई पट्टी पहुंचने पर जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गरिमामय स्वागत किया गया।।महामहिम श्री पटेल ने आदिवासी परिवारों से भेंटर कर शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। ग्राम पंचायत चरगोडा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया।WhatsApp Image 2023 02 28 at 8.41.55 PM तत्पश्चात
ज़िले के ग्राम पंचायत करौंटी में स्थित खट्खरिया में दिलवरन बैगा के यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी घर में जमीन पर बैठ कर बाजरे, मक्के तथा ज्वार की रोटी परोसी गई। राज्यपाल ने कोदो की खीर की सराहना की। उन्हें देशी सब्जियों और चटनी के साथ भोजन कराया गया। राज्यपाल ने रागी से बनाई गई बर्फी की भी प्रसंशा की। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रीति पाठक, कलेक्टर अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

Share This Article
Leave a Comment