इंदौर, नौ जनवरी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यानी आज इंदौर पहुंचे. शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की. मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन उद्घाटन अवसर पर बोल रहे हैं.