अब एमपी क्षेत्र मे बडे वाहनो की होगी नो-एन्ट्री-आँचलिक ख़बरें-सिद्धार्थ चौधरी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
photo 24 ckt 02

फोटो 24 सीकेटी 02 जानकारी देते एमपी अधिकारी
चित्रकूट। मध्य प्रदेश के चित्रकूट नगर क्षेत्र मे अब सुबह सात बजे से रात दस बजे तक बडे वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंध किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर नो एन्ट्री के बोर्ड लगाये गये है। आये दिन हो रहे सडक हादसे मे मध्य प्रदेश बोर्ड ने स्वयं संज्ञान लेकर नयागांव क्षेत्र के रजौला बाईपास, पीलीकोठी तिराहा और हनुमानधारा मे चैराहे पर बोर्ड लगाये गये है। मंगलवार से बडे वाहनो का चित्रकूट नगर क्षेत्र मे निर्धारित समय तक प्रवेश को वर्जित किया गया है। सतना जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये इस ठोस कदम को तीर्थयात्रियो से सही बताया है। नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने बताया कि सतना जिलाधिकारी डा0 सत्येन्द्र सिंह ने श्रद्वालुओ की सुरक्षा के मद्देनजर इस आदेश को जारी किया है। आदेश के अंतर्गत पुरानी लंका से लेकर पर्यटक चैराहे क्षेत्र के अंदर प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सोलह टन से अधिक भार वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश का अनुपालन न करने वालो के खिलाफ छह माह तक के कारावास का प्रावधान किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment