एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया द्वारा तहसील बिल्सी का औचक निरीक्षण किया गया-आँचलिक ख़बरें- शम्स उददीन 

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 24 at 9.53.49 PM

 

बिल्सी / बदायूॅं : एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया द्वारा तहसील बिल्सी का औचक निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान एडीएम ने नायब तहसीलदार कक्ष, तहसीलदार एवं एसडीएम कोर्ट का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान आईजीआईएस, अवैध कब्जा, लंबित संदर्भों तथा पत्रावलियों के रखरखाव आदि के बारे में गहनता से जानकारी ली गई और प्रार्थना पत्रों की स्थिति विपरीत पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लंबित संदर्भों का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।WhatsApp Image 2021 09 24 at 9.53.48 PM

निरीक्षण दौरान लंबित संदर्भों के बारे में जानकारी व सफाई तथा पत्रावलियों के रखरखाव संबंधी पाई गईं कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। एडीएम के निरीक्षण दौरान सभी अधिकारी व तहसील कर्मी चुस्त दुरुस्त नजर आए।

Share This Article
Leave a Comment