देवघर में भू – माफिया के खिलाफ एसडीएम दिनेश कुमार यादव ने अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ दिया है।इसी के तहत एसडीएम दिनेश यादव ने देवघर एयरपोर्ट के समीप जलाथर लखराज मौजा के कई एकड़ सरकारी जमीन पर भू माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराया। देवघर अंचल सीओ व दर्ज़नो पुलिस बल के साथ जेसीबी से सरकारी जमीन पर बने अवैध बाउंड्री वाल और गोदाम को ध्वस्त कर दिया।
साथ ही एसडीएम दिनेश यादव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जमीन खरीदने से पहले पूरी तरह जांच परख ले । देवघर झारखण्ड से बैद्यनाथ प्रसाद यादव की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
बाईट —