26 जून को लापता हुए पिता का अभी तक नहीं लगा पाई है पुलिस सुराग आज 30 जून 2019 को पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में संपन्न हुआ लड़की का विवाह
मामला जनपद हमीरपुर के थाना राठ के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकौना का है,जहां पर 30 तारीख को एक लड़की की शादी होने थी, जिसका पिता 26 जून 2019 को राठ में अपनी पुत्री के दहेज का सामान खरीदने आया था, लेकिन रास्ते में ही पैसों समेत पिता का अपहरण कर लिया गया, और फिरौती में6 लाख की रकम मांगी जा रही थी, जिससे लड़की की शादी भी खतरे में थी, लेकिन ग्राम वासियों और पुलिस की मौजूदगी में आज यह शादी संपन्न हुई यह सादी राठ स्थित चोपरा मंदिर में अपने रीति रिवाज से संपन्न कराई गई, जिसमें राठ थाने का भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा, और ग्रामवासियों ने इसमें पूरा सहयोग कर पुत्री को आशीर्वाद देकर विदा किया
पिता के अपहरण के बाद ग्राम वासियों और पुलिस की मौजूदगी में हुई लड़की की शादी

Leave a Comment Leave a Comment