-दबंगों ने महिला को लाठी डंडो से किया लहूलुहान

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 50

दबंगों ने महिला को लाठी डंडो से किया लहूलुहान महिला न्याय के लिऐ लगा रही अधिकारियों के चक्कर . मामला थाना जलालपुर अन्तर्गत आने वाले गाँव पुरैनी क़ा है जहाँ पर दबंगों ने आतंक मचा रखा है .
आज़ तहसील सरीला मेँ सम्पूर्ण समाधन दिवस पर महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गये प्रार्थना पत्र मेँ बताया गया कि .महिला खेत मेँ बकरी चरा रही थी तभी गाँव के ही कुछ दबंग लोग उसे गाली गलौच करने लगे और जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने मिलकर महिला के ऊपर लाठी डंडो से वार कर दिया जिससे महिला को सिर पर गंभीर चोटें आयीं वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी .तभी एक दबंग द्वारा कुल्हाड़ी लेकर उसका पीछा करते हुऐ घर तक गया .
महिला द्वारा न्याय के लिऐ पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को प्रार्थना पत्र सौंपा गया है .पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष जलालपुर को जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया .

Share This Article
Leave a Comment