अपनी भतीजी के घर पर रुका हुआ था चाचा दामाद और उसके भाई के बीच हुई लड़ाई में चाचा ससुर की गई जान
मामला जनपद हमीरपुर के राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला लुधियातपुरा का है, जहां पर रात करीब 11 बजे एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, मृतक का नाम संतोष पुत्र राम चरण उम्र 30 वर्ष निवासी जैतपुर बेलाताल जनपद महोबा बताया जा रहा है,
मृतक राठ में ई-रिक्शा लेने के लिए आया था, रिक्शा खरीदने के बाद जब रात हो गई तो वह अपनी भतीजी की ससुराल लुधियातपुरा में रुक गया,
जहाँ पर रात में उसके दामाद रज्जू व उसके बड़े भाई कल्लू में आपसी विवाद हो गया जिसके बीच बचाव करने पहुंचे रिश्ते के चाचा ससुर कि दामाद के बड़े भाई कल्लू ने सोलम से कुचलकर हत्या कर दी,
बताया जा रहा है कि कल्लू पुत्र श्रीपत ने भारी पत्थर से सिर पर बार कर दिया, जिससे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रज्जु गंभीर रूप से घायल हो गया
घटना 26 जुलाई रात करीब 11 बजे की है.सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
वहीं क्षेत्र अधिकारी शुभ सूचित ने बताया कि विवाद दो भाइयों के बीच हो रहा था, जिसमें बीच बचाव करने गए, संतोष पर कल्लू ने सोलम पत्थर उसके सर पर मार दिया,जिसकी चोट लगने से मौत हो गई,आरोपी की तलाश जारी है पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी,
वहीं घायल हुए रज्जु को पैसे ना होने के कारण इलाज में परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने ₹10000 नगद देकर आर्थिक मदद की और घायल को इलाज के लिए झांसी भेज दिया,
आपको बता दें कि राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं और गरीबों की हमेशा ही मदद करते रहते हैं, मनोज कुमार शुक्ला की कार्यशैली और ईमानदारी,और अपराधियों के खिलाफ कड़े तेवर, व लोगों के प्रति मोहब्बत को देखकर कस्बे में हमेशा ही प्रशंसा की जाती है