सरीला (हमीरपुर) मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का है जहां आज रात करीब 2:00 बजे रेप पीड़िता महिला अपने घर में अपने 8 माह की बेटी व अपनी नाबालिग छोटी बहन के साथ घर में सो रही थी तभी अचानक दरवाजे की पीछे की ओर से गांव के दबंग प्रधान अरुण कुमार दुबेदी उर्फ राजु महाराज व उसका भतीजा कुलदीप उर्फ कुल्लू रेप पीड़ित महिला के ससुर के साथ अज्ञात चार लोग और थे जिन को पीड़िता महिला पहचान नहीं सकी उसके घर में घुस आए और मुकदमा वापस लेने के लिए वह मकान खाली कराने की बात कही तो महिला ने इनकार किया तभी जान से मारने की धमकी देते हुए कहां की साली तुझे और तेरी बेटी को रेत में गढ़वा दूंगा या जिंदा जला दूंगा सभी लोग असलहा से लैस थे वह पीड़िता महिला के पर्स में रखे 33 सो रुपए एक चैन भी ले गए देर रात कुछ समय बाद देर रेप पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को फोन कर आपबीती बताई व 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने न्याय दिलाने की बात कही थी पीड़ित महिला ने थाना जलालपुर लिखित तहरीर दे दी है थाने से वापस आते वक्त थाने के ही गेट पर दबंग प्रधान ने रोकते हुए पीड़िता महिला व उसके पिता को दोबारा से जान से मारने की धमकी दे डाली फिलहाल दबंगो के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने के गेट में जाकर के महिला व महिला के पिता को प्रार्थना पत्र वापस लेने के लिए कहा वही थाना अध्यक्ष ने जांच कराने का आश्वासन दिया.
घर में घुसकर राजीनामा क़ा बना रहें दबाव, न्याय के लिऐ पीड़िता लगा रही चक्कर-आँचलिक ख़बरें-मुन्ना विश्वकर्मा
