– बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला जहां शराब के नशे में एक महिला को जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी ।इस पिटाई में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के चंदवाड़ा गांव की है। बताया जाता है कि पीड़िता अपने खेत पर काम कर रही थी उसी दरमियां उदय यादव एवं उनके एक सहयोगी शराब के नशे में आया जबरन बोला की तुम मेरे खेत को क्यों जोत दिए हो वही महिला बोली हम नहीं कुछ किए हैं उसी से नाराज हो कर महिला को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बाद में महिला के बेटे को पता चला कि मेरी मां को उदय यादव एवं एक अन्य लोगो के द्वारा मेरी माँ को पिटाई की जा रही है। जब तक मां को बचाने गया तब तक में उदय यादव अपने सहयोगी के साथ मौके से फरार हो गया। वहीं महिला के बेटे का आरोप है कि उदय यादव के द्वारा मेरी मां को हमेशा गलत नियत से देखता है और वह बार-बार शराब पीकर गाली-गलौज भी करता है आज भी वह शराब के नशे में था जबरन कहा गया कि मेरे खेत को तुम जोत दिया लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ उसी की आड़ में मेरी मां के साथ लाठी-डंडे से पिटाई कर दिया ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें आनन-फानन इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज चल रहा है।
शराब के नशे में दबंगो ने महिला को लाठी डंडो से पीटा
