बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में तीन बार सम्मानित जिले में पटवारी का आतंक

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 36

मानसिक रोगी बेटी की पांच सौ रुपये की पेंशन पटवारी की वजह से रुकी
आठ महीने से नहीं मिल रही पेंशन .पटवारी विनोद मीणा बने बाहुबली
पटवारी ने लड़की के भाई व पिता को थप्पड़ मारने की बात कहकर दिखाया रुतबा.पटवारी के कारनामों से नजर आ रही है भ्रष्टाचार की बू.ग्राम पंचायत मुखिया भी बने मौनी बाबा.

संजय सोनी-झुंझुनू जिले कस्बा इस्लामपुर में चौबीस वर्षीय मानसिक विकलांग
गांव इस्लामपुर का पटवारी विनोद मीणा बना शकुनी आपको बता दें की मानसिक रूप से शारीरिक रूप से जन्म से विकलांग है जो 24 साल से करीब बेड पर ही है पुत्री की पेंशन ₹500 प्रति माह पेंशन मिलती है जो कि पोस्ट ऑफिस से ही मिलती थी । जिसने बैंक मैं मुश्किल से खाता खुलवाया जिसके बाद भी पेंशन 8 माह से बंद है । उन्होंने कहा पटवारी विनोद मीणा और ग्राम सेवक बार-बार चक्कर कटवा रहे हैं साइन को लेकर और फिर 5 जुलाई को मेरा पुत्र साइन करवाने के लिए इस्लामपुर पटवारी विनोद कुमार मीणा के पास गया तो उसको साइन करने से मना कर दिया । और पटवारी विनोद कुमार मीणा ने धमकी को लेकर भी बात कही और तो और बदतमीजी पर उतर आए जिसको लेकर आज झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन से पीड़ित परिवार न्याय की गुहार मांगी जिसको लेकर कलेक्टर महोदय ने कहा आप को न्याय मिलेगा जिन लोगों ने आप के साथ गलत किया है उसको सजा जरूर मिलेगी

Share This Article
Leave a Comment