खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के मोहल्ला फरर्खपुर से है जहां देश में मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न के चलते प्रधानमंत्री जी द्वारा तीन तलाक मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए 2019 में इस अपराधिक प्रथा को खत्म किया था ताकि कोई भी पति अपनी धर्मपत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक ना दे सके वही बताते चलें की जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के मोहल्ला फरर्खपुर की रहने वाली है जिसकी शादी वर्ष 2017 में ग्राम भगवंतापुर तहसील फरीदपुर में हुई थी
जोकि मोहम्मद आरिफ 8-9- 2021 को कई लोगों के साथ विवाहिता के मायके आया और जबरिया तीन तलाक कहकर विवाहिता को तलाक दे दिया तथा मुकदमा खत्म कराने का दबाव बनाता रहा और लड़के को अपने पास रखने का भी दबाव बनाया जिसमें विवाहिता का कहना है कि मेरा एक ही सहारा मेरा बेटा बनेगा वह भी मैं कैसे दे दूं इसमें मोहम्मद आरिफ विवाहिता के लड़के को उठा ले जाने की बात कह रहा है वही विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा की पति मोहम्मद आरिफ के साथ आए लोगों ने जबरिया अंगूठा लगवा लिया
विवाहिता के अंगूठा ना लगाने मुकदमा खत्म ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं विवाहिता बिना पढ़ी लिखी बेसहारा महिला है पिता की मृत्यु हो चुकी है सिर्फ मां है जो बीमार रहती है और मजदूरी कर अपना गुजारा करती है वही विवाहिता व उसकी मां ने कहां की मेरी प्रशासन अगर नहीं सुनता है तो हम तीनों लोग आत्महत्या कर लेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा