नाबालिग युवक को उतारा अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मौत के घाट, क्षेत्र में फैली सनसनी। हरमन सिंह बघेल 15 वर्षीय निवासी बागवई की धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, हरमन सिंह ग्राम सुखना खिरिया नहर के पास गया था बकरी चराने। ग्राम बागबई का रहने वाला है. युवक मृतक की मां ने लगाया गांव के ही व्यक्ति जगन्नाथ उर्फ ठकुरी पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही है हत्या के कारणों की हर एंगल से बारिकी से जांच। भितरवार थाना क्षेत्र की घटना।
सुबह किया जाएगा मृतक का पोस्टमार्टम पुलिस ने किया मामला दर्ज, पुलिस हत्यारे को पकड़ने में जुटी.