रमेश कुमार पाण्डे
गृह प्रवेशम कार्यक्रम हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद ने 407 ग्राम पंचायतों में नामांकित किए नोडल अधिकारी
पारंपरिक रूप से उत्सवी माहौल में जरूरतमंद 7407 हितग्राहियों को मिलेंगे अपने नए आशियाने ,पक्के मकानों का सपना होगा साकार
जिला कटनी – राज्य शासन के निर्देशानुसार रीवा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से सोमवार 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 4.11 लाख आवास हितग्राहियों को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिसमें 22 अक्टूबर 2022 के बाद निर्मित कटनी जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के 7407 जरूरतमंद पीएम आवास हितग्राही वर्चुअली रूप से ऑनलाइन गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने स्वयं से निर्मित पक्के नए आशियानों में उत्सव माहौल में हंसी खुशी के साथ प्रवेश कर स्वयं के पक्के मकान होने का सपना साकार करेंगे। आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने गृह प्रवेश कार्यक्रमों को पारंपरिक रूप से उत्सवी माहौल में मनाए जाने हेतु आकर्षक सुंदर साज सज्जा, रंगोली , फीता काटने, दीपक जलाने, कलश, श्रीफल नारियल फोड़ने एवं अन्य पारंपरिक तरीकों से हितग्राहियों की भागीदारी हर्ष और उल्लास के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपस्थित रहेंगे नोडल अधिकारी’
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सोमवार को कटनी जिले के समस्त विकास खंडों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।