राजेंद्र राठौर
झाबुआ, झाबुआ में 31 मार्च, 2023 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह 17 अप्रैल, 2023 सोमवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टर सभागृह में कलेक्टर सुश्री तनवी हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड माह मार्च 2023 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया। इस सम्मान सह बिदाई समारोह में सर्वश्रो मुकुल कुमार त्यागी, मोहम्मद शकेबुदीन कुरैशी, निर्मल कुमार शर्मा, रमेशचन्द्र पुरोहित, पीटर भूरिया, खेमसिंह परमार, पूरनदास बैरागी, रविन्द्र सक्सेना, नानसिंह बामनिया, मनोहरलाल, पांचाल, धुलिया, अशोक कुमार यादव, शीला चौहान, मधु कोठारी, गोकुल सिंह भाबर को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समस्त जिला अधिकारी झाबुआ, सहायक पेंशन अधिकारी मनोहरदास चौहान दिनेश पारगी, मगनसिंह यादव पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ, कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।