Anmol and Bharat को मिली Doctorate की मानद उपाधि

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Anmol and Bharat को मिली Doctorate की मानद उपाधि
Doctorate की मानद उपाधि से सम्मानित

Doctorate की मानद उपाधि से शिक्षक Anmol एवं शिक्षक Dr. Bharat  को सम्मानित किया गया

सूरजगढ़। सूरजगढ़ कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन बार राज्य स्तरीय सम्मान सहित अनेक मंचों पर सम्मानित चिड़ावा के प्रेरक शिक्षक Anil Sharma Anmol को विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग द्वारा साहित्य व बालिका शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर Doctorate की मानद उपाधि प्रदान की गई है।

इसके साथ ही अनमोल मानवाधिकार आयोग के आजीवन सदस्य रहेंगे। वर्तमान में Anmol जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान झुंझुनू के तत्वावधान में जिलास्तरीय शोध कार्य भी कर रहे हैं। Anmol की दो पुस्तकों सहित कई कविताएं प्रकाशित हो चुकी हैं।

Doctorate की मानद उपाधि से सम्मानित
Doctorate की मानद उपाधि से सम्मानित

इनके साथ ही जवान सिंह की ढाणी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक Dr Bharat को सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर Doctorate सहित आयोग की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई।

https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre?sub_confirmation=1

पूर्व में भारत को भारतीय निर्वाचन आयोग की बदलती भूमिका एवं स्वरुप विषय पर राजस्थान विश्वविद्यालय से Doctorate की उपाधि मिल चुकी है। ब्लॉक व जिला स्तरीय सम्मान प्राप्त कर चुके डॉ भारत वर्तमान में जिला व राज्य स्तरीय शोध कार्य भी कर रहे हैं। दोनों शिक्षकों को यह सम्मान विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter: @Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़ें – Unity and Integrity of the Nation सर्वोपरि : Kalawat Jhunjhunu

Share This Article
Leave a Comment