हरदोई में भीषण सडक हादसा,एक बच्ची समेत पांच की मौत

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 28 at 2.39.57 PM

लखनऊ-हरदोई हाइवे पर जयपुरिया स्कूल के पास हुआ भीषण हरदोई हादसा

रिपोर्ट सुधीर अवस्थी हरदोई

हरदोई में आए दिन हो रहे सडक हादसों में किसी भी प्रकार से रोंक नही लग पा रही है।लोग जरा सी लापरवाही से काल के मुंह में समय रहे हैं।अभी बीते रोज सांडी क्षेत्र में हुए सडक हादसे में दो युवकों की मौत हुई ही थी।की मंगलवार को लखनऊ हरदोई हाइवें पर नयांगांव के ट्रामा सेंटर के पास तेज रफ्तार वैगनआर कार व सवारियां लेकर जा रहे आटों में सीथी भिंडत हो गई घटना इतनी भयानक थी WhatsApp Image 2023 03 28 at 2.39.57 PM 1की आटो सवार बच्ची समेत एक महिला और एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई।जबकि जानकारी के अनुसार दो के अस्पताल में दम तोड देने की बात सामने आई है ।वहीं तीन अन्य घायल बताए गए। घटना में कार और आटों के परखच्चे उड गए।एस पी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही शव को बटोर कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।WhatsApp Image 2023 03 28 at 2.39.58 PMमृतकों तीन बघौली व एक हरदोई जबकि एक अन्य के बारे में अभी कुछ पता नही चलने की बात सामने आई है।

Share This Article
Leave a Comment