विदिशा // श्री रामलीला प्रांगण विदिशा में धर्मगुरु धर्माधिकारी गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री के संयोजकत्व में 20 फरवरी, रविवार को मध्य प्रदेश प्रांतीय श्री पण्डित सभा एवं अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ का 61वां वार्षिक महाधिवेशन आयोजित किया गया है, विक्रम संवत से प्रारंभ नए वर्ष के व्रत पर्व एवं त्यौहारों का काशी के पंचांगों से विद्वानों द्वारा धर्म शास्त्री निर्णय के साथ गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, पवित्र नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने, कश्मीरी पण्डितों को पुनर्वास प्रदान करने, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की रक्षा करने, गौशालाओं को एक रुपये किलो भूसा (चारा) उपलब्ध कराने एवं गौ संरक्षण हेतु गोचर भूमि को सुरक्षित करने आदि के प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु अनुमोदित किये जावेंगे.