बेगूसराय में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घायलों में एक युवक की पहचान खगरिया जिले के कृष्ण कुमार के रूप में की गई है वहीं दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है । घटना चेड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर की है । बताते चलें कि उक्त दोनों युवक बाइक से बेगूसराय की तरफ आ रहे थे इसी दौरान उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पोल से इनकी बाइक जा टकराई जिससे दोनों गिर गए । बाद में जब लोगों की नजर दोनों युवक पर पड़ी तो उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से दोनों की नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया।