:- उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का एक बडा दावा किया था।पर अफसोस की जिम्मेदारों ने इस दावे को ढेंगा दिखाते हुए सरकारी कागजों में दफन करके रख दिया और इस योजना की सरकारी धनराशि को खुद ही डकार गए।धरातल पर आज भी जगह जगह पर गंदगी दलदल भरी गलियों से लोग निकलने को मजबूर हैं और जिम्मेदार स्वच्छ भारत का ढिंढोरा पीटने में मस्त हैं।
:- यूपी के गांव की बदहाल सड़कें और कूड़े के लगे ढेर की गंदगी से लोगों का जीना दूभर है… तो वही सड़कें तालाब में तब्दील हो गई….. और लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है … इन मुश्किलों का सामना कर रहे ग्रामीणों की आंखों से छलक रहे आंसू गांव के विकास को बयां कर रहे हैं……..जी हां जहां बीजेपी पार्टी ने भी देश में विकास के नाम पर सत्ता हासिल की लेकिन जब बात विकास की हो तो बीजेपी पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार ने कितना विकास किया …….. यह आपको गांव की इस बदहाल स्थिति से अंदाजा लग ही गया होगा जो. शासन और प्रशासन के मुंह पर विकास के नाम पर तमाचा है आप यह जो तस्वीर देख रहे हैं यह यूपी हमीरपुर जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के नदेहरा गांव की है जहां गंदगी का ढेर और बदहाल सड़कें बीजेपी सरकार के द्वारा देश मे किए जा रहे विकास को बयां कर रही है ….योगी जी आप भी देख लीजिए आपकी करोड़ों की योजनाओं ने इस गांव का कितना विकास किया आपके अधिकारी और ग्राम प्रधान आपकी योजनाओं को जन जन तक कैसे पहुंचा रहे हैं…..और कितना विकास कर रहे हैं.. अधिकारी जहां सरकारी योजनाओं का कागजों तक विकास करते हैं तो वही ग्राम प्रधान अपने घर तक…. जहां ग्रामीणों की आंखों से छलक रहे आंसू इस गांव के विकास का दर्द बयां कर रहे हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं …. तो वहीं गांव में कई बार नामी पत्रकार बंधु भी गए लेकिन ग्राम प्रधान जी से सम्मान लेकर चलते बने…. देश की आजादी को जहां 74 साल होने को है लेकिन इन ग्रामीणों को कूड़े के ढेर व गंदगी और बदहाल सड़कों से आज भी आजादी नहीं मिली है…..
वर्षों बीत गए पर जिम्मेदारों ने इस गांव की नही ली सुध-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत
Leave a Comment
Leave a Comment