पटना – लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार पशुपति कुमार पारस के निर्देशानुसार लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश इकाई की बैठक 01 अगस्त 2021 को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी ललन चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 01 जुलाई 2021 (रविवार) को पार्टी कार्यालय 01, व्हीलर रोड पटना में प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सासंद श्री प्रिंस राज बैठक की अध्यक्षता करेगें। बैठक में जिलाध्यक्ष, प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष के अलावे प्रदेश कमिटी भी इस बैठक में शामिल होगें। श्री चन्द्रवंशी ने आगे बताया कि बैठक में पार्टी के मजबूती के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा।